एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नोटिस का जवाब देते हुए पेश होने से इनकार कर दिया है। यह तीसरी बार है जब केजरीवाल पेश नहीं हो रहे हैं। दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी ने नोटिस जारी किया है। गुरुवार को तीसरी बार केजरीवाल ने पेश होने से इनकार कर दिया।
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal to skip ED summon today, BJP national spokesperson Gaurav Bhatia says, "...'Kattar beimaan' Arvind Kejriwal who once used to say that we have to eradicate corruption from India has now become such a corrupt person who thinks he is above… pic.twitter.com/xozy2pPRFy
— ANI (@ANI) January 3, 2024
आम आदमी पार्टी के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखा है और कहा है कि वे ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें भेजा गया नोटिस अवैध है।
अरविंद केजरीवाल ने पत्र में आशंका जताई है कि उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। उन्हें चुनाव प्रचार से रोकने की साजिश है।
Delhi CM Arvind Kejriwal will not go to the ED office today, CM wrote to ED.
"Ready to cooperate in ED investigation but the agency's notice is illegal. Their intention is to arrest Arvind Kejriwal. They want to stop him from election campaign: AAP https://t.co/Wh1GzkDAK4
— ANI (@ANI) January 3, 2024