Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय की जांच जारी है। ताजा खबर यह है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता से गुरुवार को भी पूछताछ की जाएगी।
इससे पहले ईडी ने 11 मार्च को 9 घंटे से अधिक समय तक कविता से पूछताछ की थी। दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें जांच एजेंसी ने तलब किया था। उन्हें 16 मार्च को दोबारा पेश होने को कहा गया था।
जांच एजेंसी ने पहले आरोप लगाया था कि दिल्ली शराब नीति कांड में साउथ ग्रुप ने भी अहम भूमिका निभाई है। ईडी के मुताबिक, साउथ ग्रुप कविता और अन्य से जुड़ा एक शराब कार्टेल था, जिसने आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय राजधानी में बाजार का बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।
कविता ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
वहीं बुधवार को के. कविता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। याचिका में उन्होंने गिरफ्तारी से संरक्षण दिए जाने की मांग भी की है। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने कविता की दलीलों पर संज्ञान लिया और उनकी याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई करने पर सहमति व्यक्त की। 44 वर्षीय कविता विधान परिषद की सदस्य भी हैं।
याचिका में कविता ने ईडी पर बेहद शर्मनाक तरीके से काम करने और केंद्र में सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों के इशारे पर रची गई बड़ी साजिश के अनुसार काम करने का आरोप लगाया है। 11 मार्च को वह बयान दर्ज करवाने के लिए ईडी के समक्ष पेश हुई थीं और उन्हें 16 मार्च को फिर पूछताछ के लिए समन किया गया है।
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close