ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Crime: दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की तवे से पीटकर हत्या कर दी। घटना के अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उससे गिरफ्तार करने के लिए जिला पुलिस उपायुक्त ने टीम गठित कर दी है। पुलिस ने मुताबिक, शनिवार सुबह 9 बजे मामले की जानकारी मिली थी। जानकारी देने वाले ने बताया था कि पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घर के एक कमरे में 38 साल की महिला और 16 वर्षीय लड़की खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े थे। पास में खून लगा हुआ तवा मिला। क्राइम और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। टीम ने कई साक्ष्य इकट्ठा किए और वीडियोग्राफी कराई गई।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक महिला के पति का चचेरे भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। शनिवार सुबह आरोपी का पत्नी और बेटी के साथ मनमुटाव हो गया।
इसके बाद वह किचन में रखे तवे को लेकर आया और पत्नी और बेटी के सिर पर हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मां और बेटी को खून से सना हुआ देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपी के खिलाफ अपनी ही बेटी से रेप करने का मामला दर्ज था, जिसको लेकर वह केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। कई बार उसने पत्नी और बेटी को केस वापस न लेने पर मारने की धमकी दी थी। शनिवार को भी केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था, जिसको लेकर कहासुनी हो गई।