एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एक और मामले में सीबीआई से जांच के आदेश दिए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एलजी ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में खरीदी गई दवाइयों के मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है और सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं।
एएनआई के अनुसार, आरोप है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों ने मनमाने ढंग से दवाईयां खरीदी। सभी मेडिसिन प्रयोगशालओं में परीक्षण के दौरान मापदंडों को पूरा करने में फेल साबित हुई।
सीबीआई पहले से ही शराब घोटाला मामले की जांच कर रही है। इस मामले में मनीष सिसोदिया जेल में हैं। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह सलाखों के पीछे हैं। दोनों नेताओं की अदालत ने न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशायलय ने उनसे पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 3 जनवरी को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है।
On the Vigilance Department's report of spurious drugs in Delhi government hospitals, Delhi LG VK Saxena writes to Chief Secretary Naresh Kumar directing him for an investigation and CBI inquiry into it.
— ANI (@ANI) December 23, 2023
एलजी विनय सक्सेना के निर्देश के बाद भाजपा नेता आप सरकार पर हमलावर हो गए हैं। दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार लोगों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।