Delhi में मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुर रखने की मांग, दलील- हिन्दू आबादी ज्यादा
नई दिल्ली साउथ दिल्ली में भीकाजी कामा प्लेस के पास स्थित मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुर रखने की मांग तेज हो गई है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 24 Jul 2021 01:36:59 PM (IST)
Updated Date: Sat, 24 Jul 2021 01:37:56 PM (IST)

नई दिल्ली: शहरों, स्टेशनों व क्षेत्र के नाम में परिवर्तन को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आते ही रहती है। जहां एक समय पहले इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया तो वहीं अब खबर है कि देश की राजधानी दिल्ली में स्थित मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने की अपील की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता पार्षद भगत सिंह टोकस ने सरकार से इस गांव का नाम बदलने की अपील करते हुए इसे एक हिन्दू नाम दिए जाने का प्रस्ताव दिया है।
राजधानी दिल्ली में स्थित मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने को लेकर बीजेपी पार्षद भगत सिंह टोकस का कहना है कि अब इस गांव में हिंदुओं की संख्या काफी ज्यादा है, ऐसे में गांव का नाम बदलकर माधवपुर कर देना चाहिए। जानकारी के लिए आपको बतादें कि इस प्रस्ताव को नगर निगम की जोनल मीटिंग में मंजूरी मिल गई है। अब इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा। जहां से इसे फाइनल अप्रूवल मिलने के बाद इसका नाम बदला जाएगा।
किसी समय में इस क्षेत्र में अधिकांश मुसलमान रहा करते थे इस विषय में पार्षद का कहना है कि मुगल काल में इस गांव का नाम मोहम्मदपुर रख दिया गया था। लेकिन समय के साथ यहां पर बहुत परिवर्तन भी हुए हैं। पहले की तुलना में अब यहां पर हिन्दू समुदाय की आबादी ज्यादा है, ऐसे में गांव का नाम बदलना भी जरूरी है। इस बारे में पार्षद ने एक चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये गांव के लोगों की मांग है कि मोहम्मदपुर का नाम बदलकर इसे माधवपुर कर दिया जाए।
![naidunia_image]()