
सरायकेला। झारखंड में सरायकेला खरसावां के उपायुक्त ए दोड्डे को पुलिस हिरासत में हुई तबरेज अंसारी की मौत के मामले में सरायकेला सदर अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपार्ट पर भरोसा नहीं है। उन्होंने एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर के डॉक्टरों की मेडिकल टीम से फिर से जांच कराने की बात कही है। बुधवार को उपायुक्त ने कहा कि विसरा रिपोर्ट निगेटिव है। इस मामले की फिर से जांच होगी। इस मामले की दोबारा जांच होगी, ताकि दोषी दंडित किए जा सकें।
हर जांच में अलग अलग रिपोर्ट आ रही है। मामले में दोषी पाए गए दो पुलिस पदाधिकारियों पर कारवाई हो चुकी है। अन्य तीन दोषियों पर कारवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है। दरअसल, विसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों को लेकर मामले में नया मोड़ आ गया है। सदर अस्पताल की मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर में लगी चोट के कारण ब्रेन हैमरेज को बताया था, लेकिन अब डॉक्टरों के सुर बदल गए हैं।
कहा जा रहा कि सिर पर जो चोट थी वह मौत की वजह नहीं हो सकती। स्वास्थ्य विभाग ने विसरा जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी है। रिपोर्ट निगेटिव है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बरियल मार्डी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मौत तनाव व हार्ट अटैक से हुई है। सिर में चोट से मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में मौत होने पर हाथ बंद हो जाता है।
मरीज कोमा में चला जाता है। किसी की अचानक मृत्यु नहीं होती है। तबरेज के शरीर में मल्टीपल इंजरी थी, उससे भी मृत्यु नहीं हो सकती है। उसके शरीर में अंदरूनी चोट के सुबूत नहीं मिले थे। 17 जून की रात पिटाई हुई। 22 जून को मौत हुई। इस दौरान उसके हार्ट का चैंबर भी फूल गया था। इसलिए मौत की वजह हार्ट अटैक ही है। पिटाई के बाद जेल जाने से वह तनाव में था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट का चैंबर भी फूल गया था, नहीं लिखा है।