एएनआई, बेंगलुरु। कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप लगा है। उनके कथित अश्लील वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक में राजनीति तेज हो गई है। कर्नाटक सरकार ने एक विशेष जांच दल इस मामले की जांच के लिए बना दी है।
कर्नाटक सरकार के जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े 'अश्लील वीडियो' मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि चाहे वह मैं हूं या एचडी देवेगौड़ा हम हमेशा महिलाओं का सम्मान करते हैं। वह जब भी शिकायतें लेकर आती हैं, हमने उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करते हैं। सीएम ने पहले ही एसआईटी जांच का आदेश दे दिया है। एसआईटी जांच शुरू हो गई है। एसआईटी टीम उन्हें विदेश से वापस लाएगी, यह मेरी चिंता नहीं है।
Karnataka Chief Minister Siddaramaiah tweets, "The government has decided to form a special investigation team in connection with Prajwal Revanna's obscene video case. Obscene video clips are circulating in Hassan district, where it appears that women have been sexually… pic.twitter.com/VQeqfCVtwS
— ANI (@ANI) April 27, 2024
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा कि सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में एक विशेष जांच दल बनाने का फैसला किया है। हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहे हैं, जहां ऐसा प्रतीत होता है कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया है। इस पृष्ठभूमि में, महिला आयोग की अध्यक्ष ने एसआईटी जांच कराने के लिए सरकार को पत्र लिखा था, उनकी मांग पर यह फैसला लिया गया है।