Dhananjaya Y. Chandrachud: पहली बार पिता के बाद बेटा बनेगा CJI, जानिए जस्टिस चंद्रचूड़ के बारे में
जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को हुा है। उनका पूरा नाम धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ है और वे सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा सिटिंग जज हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB की है। बतौर जज डी वाई चंद्रचूड़ की पहली पोस्टिंग बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई थी।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 11 Oct 2022 12:55:51 PM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Oct 2022 12:55:51 PM (IST)

Dhananjaya Y. Chandrachud: न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, वर्तमान मुख्य न्यायाधीश (CJI) यू यू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का नाम भेजने का फैसला किया है। इससे पहले यू यू ललित ने सर्वोच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों की एक बैठक भी बुलाई। इस तरह जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का भारत का 50वां मुख्य न्यायाधीश बनने तय माना जा रहा है। यूयू ललित 08 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर होने वाले हैं। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ भारत के 16वें और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ के बेटे हैं। देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक सीजेआई का बेटा सीजेआई बनने जा रहा है।
प्रोटोकॉल के अनुसार, मौजूदा सीजेआई सरकार को अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करते हुए एक औपचारिक पत्र भेजता है है। यही पत्र कानून मंत्री को भेजा जाता है और सरकार की अनुशंसा के साथ देश के अगले चीफ जस्टिस के नाम पर मुहर लग जाती है।
Justice D Y Chandrachud: कौन हैं जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़?
जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को हुा है। उनका पूरा नाम धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ है और वे सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा सिटिंग जज हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB की है। बतौर जज डी वाई चंद्रचूड़ की पहली पोस्टिंग बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई थी। इससे पहले उन्होंने वकील के रूप में गुजरात, कलकत्ता, इलाहाबाद, मध्य प्रदेश, दिल्ली हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में सेवाएं दी। यही नहीं साल 1998 से 2000 तक उन्होंने भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य किया। 29 मार्च 2000 को जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। जस्टिस चंद्रचूड़ नवंबर 2022 से भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम करेंगे।