LIVE VIDEO: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा जारी… जानिए अमित शाह, अखिलेश, प्रियंका वाड्रा ने क्या कहा, आखिरी में बोलेंगे पीएम मोदी
संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी बहस हुई। असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान से क्रिकेट पर सरकार को घेरा। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप दबाव से इनकार किया। मंगलवार को अमित शाह लोकसभा को संबोधित करेंगे और पीएम मोदी समापन भाषण देंगे।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 08:29:54 AM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 03:03:08 PM (IST)
गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन शुरू। (फाइल फोटो)एजेंसी, नईदिल्ली। संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है। सोमवार को जहां पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को भारत के पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के फैसले पर घेरा।
विपक्ष ट्रंप के दबाव में सीजफायर के आरोप लगाता है। इस राजनीतिक वार का विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की बातचीत डीजीएमओ लेवल पर हुई है। अमेरिका इसमें कोई लेना-देना नहीं था।
आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा का मेगा शो है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर संबोधन शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे।
अमित शाह के सदन में भाषण के अंश
![naidunia_image]()
- लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या की गई। धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया। बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
- अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव के जरिए सोमवार को पहलगाम हमले में निर्दोषों को मारने वाले तीन आतंकियों को जवानों ने मौत के घाट उतार दिया। यह सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन था।
- अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को भेजने वालों को मार गिराया और ऑपरेशन महादेव ने हमला करने वालों को मार गिराया। मुझे लगा था कि यह खबर सुनकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, लेकिन इनके चेहरे पर स्याही पड़ गई है। यह कैसी राजनीति है?
अमित शाह ने कहा कि आज चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में है और भारत नहीं है। मोदी जी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का हिस्सा बने। इसके लिए जवाहरलाल नेहरू का रुख जिम्मेदार है। हमारे जवान डोकलाम में चीनी सैनिकों का सामना कर रहे थे, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ बैठक कर रहे थे। चीन के लिए यह प्रेम जवाहरलाल नेहरू, सोनिया गांधी, राहुल गांधी से तीन पीढ़ियों तक चला आ रहा है। प्रियंका गांधी के भाषण के अंश
![naidunia_image]()
- लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कल रक्षा मंत्री एक घंटे तक बोले, इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, देश की रक्षा और इतिहास का पाठ भी पढ़ाया। लेकिन एक बात छूट गई कि यह हमला कैसे हुआ?
- उन्होंने कहा कि वहां (बैसरन घाटी, पहलगाम में) एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?
- उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने आज पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी के कार्यों के बारे में बात की। उन्होंने मेरी मां के आंसुओं के बारे में भी बात की, लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि सीजफायर की घोषणा क्यों की गई।
अखिलेश यादव के भाषण के अंश
![naidunia_image]()
- लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी? हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद ही इसकी घोषणा कर देगी। चूंकि उनकी गहरी दोस्ती है, इसलिए सरकार ने अपने दोस्त (डोनाल्ड ट्रंप) से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा।
अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? जो सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कोई आतंकवादी घटना नहीं होगी। यहां देखें लाइव चर्चा
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के फैसले की आलोचना
- आपका जमीन जिंदा क्यों नहीं है। किस सूरत से आप पाकिस्तान से क्रिकेट खेलेंगे। हम पाकिस्तान को 80 फीसदी पानी यह कहकर रोक रहे हैं कि खून और पानी एक-साथ नहीं बहेगा। आप क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। मेरा जमीर गवारा नहीं करता कि मैं उस क्रिकेट मैच को देखूंगा।
- क्या इनमें हिम्मत है कि उन 25 मरने वालों के परिवार वालों को फोन कर बोलें कि हमने ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान से बदला ले लिया है। अब आप पाकिस्तान का मैच देखें। यह बहुत अफसोस की बात है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए नईदुनिया के साथ।