तमिल नेता वायको का विवादित बयान, कहा- 100वें स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर भारत में नहीं होगा
वायको ने सोमवार को कश्मीर को लेकर एक विवादित बयान दे डाला।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 12 Aug 2019 11:16:05 PM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Aug 2019 12:46:28 AM (IST)
चेन्नई। तमिलनाडु के नेता और MDMK प्रमुख वायको ने सोमवार को कश्मीर को लेकर एक विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होगा।
वाइको ने कहा, 'भाजपा ने कश्मीर को गड्डे में धकेल दिया है। मैं कश्मीर को लेकर पहले भी अपने विचार रख चुका हूं। मैंने कश्मीर मुद्दे को लेकर भाजपा पर 70 फीसदी और कांग्रेस पर 30 फीसदी हमला किया था।'
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
इससे पहले पांच अगस्त को जब अनुच्छेद 370 हटाए जाने का संकल्प राज्यसभा में पेश किया गया था तो वायको ने इस कदम का विरोध करते हुए कहा था कि यह दुख भरा दिन है आज कश्मीरी लोगों को दिया गया वादा तोड़ दिया गया है।