कोलकाता, ब्यूरो। करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दूरदर्शन के पूर्व अधिकारी रतिकांत बसु से पूछताछ की। पता चला है कि रतिकांत ने तारा टीवी के चार चैनलों को सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन के हाथों बेचा था। चार में से दो चैनल अभी भी प्रसारित हो रहे हैं।
रतिकांत ने ईडी को बताया कि उन्होंने सुदीप्त के हाथों 18 करोड़ रुपये में इन चैनलों का सौदा किया। इसकी बैंक स्टेटमेंट की कॉपी भी उन्होंने ईडी को सौंपी है। हालांकि करार के कागजात अभी नहीं सौंपे, लेकिन जल्द देने की बात कही है। इधर, सीबीआई ने सोमवार को असम के गायक सदानंद गोगोई से तीसरी बार पूछताछ की। सदानंद गोगोई ने सारधा के लिए कई विज्ञापनों का निर्माण किया था। साथ ही वह असम के पूर्व मंत्री हेमंत विश्वकर्मा के बेहद करीबी बताए जाते हैं। सुदीप्त ने आरोप लगाया था कि हेमंत विश्वकर्मा ने ब्लैकमेल कर उससे रुपये लिए थे।
Posted By:
- Font Size
- Close
- # Doordarshan
- # Formar official
- # Ratikant Basu
- # ED
- # Interrogation
- # Channel
- # Sudipta sen
- # Saradha Group