प्रिंस विलियम व केट सैर के लिए पहुंचे काजीरंगा नेशनल पार्क
दो दिन के असम दौरे पर गए ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन बुधवार को काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 13 Apr 2016 09:28:55 AM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Apr 2016 01:18:21 PM (IST)
तेजपुर। दो दिन के असम दौरे पर गए ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन बुधवार को काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे। इस दौरान शाही दंपत्ति ने कांगीरंगा नेशनल पार्क में मौजूद अधिकारियों से बातचीत भी की। ड्यूक और डचेज ऑफ कैंब्रिज प्रिंस विलियम और केट मिडलटन पूरा दिन असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में ही बिताएंगे। यह पार्क एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है।
इससे पहले शाही दंपती मंगलवार को शाम करीब छह बजे तेजपुर पहुंचे। हवाईअड्डे पर असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और उनकी पत्नी डॉली गोगोई ने उनका स्वागत किया। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शाही दंपती के स्वागत के लिए मौजूद थे।