कुपवाड़ा में मुठभेड़, मेजर व सिपाही घायल
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक मेजर व सिपाही घायल हो गए।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 13 Feb 2016 01:25:40 AM (IST)
Updated Date: Sat, 13 Feb 2016 01:27:52 AM (IST)
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे चौकीबल (कुपवाड़ा) में शुक्रवार को लश्कर के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक मेजर व सिपाही घायल हो गए। मुठभेड़ में दो जवानों के भी शहीद होने की खबर है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है, जिनकी संख्या तीन बताई जा रही है। देर रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही। घायलों की पहचान 41 आरआर के मेजर हरविंदर सिंह व सिपाही शिंदे के रूप में हुई है।
आतंकियों का एक दल चौकीबल के मरसरी गांव में अपने संपर्क सूत्र गुलाम अहमद वानी के घर आया था। इसकी सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों का गश्तीदल भी गांव में पहुंच गया। सुरक्षाबलों को अपने ठिकाने के पास आते देख आतंकियों ने फायर कर दिया। उसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हुई। डीआइजी उत्तरी कश्मीर रेंज गरीब दास ने कहा कि आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया गया है। उनके ठिकाने की निशानदेही कर ली गई है। अब उनका बच निकलना मुश्किल है।