EPFO News: मध्यम वर्ग को तोहफे पर तोहफे दे रही मोदी सरकार, Repo Rate के बाद PF पर एलान संभव
बजट 2025 में मिडिल क्लास को राहत देने के लिए 12 लाख तक की आय पर टैक्स फ्री किया गया। अब सरकार प्रोविडेंट फंड की ब्याज दर बढ़ाकर कर्मचारियों को और राहत देने की योजना बना रही है, जिससे उनकी बचत पर ज्यादा ब्याज मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
Publish Date: Fri, 07 Feb 2025 12:02:02 PM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Feb 2025 01:58:44 AM (IST)
मध्यम वर्ग पर मेहरबान सरकार। (फाइल फोटो)बिजनेस डेस्क, इंदौर। बजट 2025 में सरकार का पूरा ध्यान मिडिल क्लास को राहत देने की ओर रहा। यही कारण रहा कि 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री कर दी गई।
अब सरकार नौकरीपेशा वालों प्रोविडेंट फंड में ब्याज दर बढ़ाकर तोहफा देना चहती है। जी हां, बचत पर ज्यादा ब्याज मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक रूप से फायदा होगा।
EPFO की बोर्ड मीटिंग में 28 फरवरी को फैसला
28 फरवरी को केंद्रीय श्रम मंत्री की अध्यक्षता में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी की बैठक रखी गई है। इस बैठक का हिस्सा इम्प्लॉयर एसोसिएशन और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी होंगे। इस दौरान PF पर ब्याज दर बढ़ाने पर विचार होगा। अभी आधिकारिक रूप से बैठक के एजेंडे पर बात नहीं हुई है।
![naidunia_image]()
PF की ब्याज दर में क्यों हो सकता है इजाफा?
- इकोनॉमी में तेजी लाने की जरूरत है। ऐसे में सरकार हर जरूरी कदम को उठा रही है। पहले इनकम टैक्स में भारी छूट दी गई। उसके बाद रेपो रेट घटाया गया, जिससे लोन सस्ता होगा। अब पीएम के ब्याज दर को भी बढ़ाने पर विचार हो रहा है।
यह कदम मिडिल क्लास की जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसा बचाने के लिए उठाए जा रहे हैं, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा खर्चा कर सके। ऐसा होने पर मांग और खपत बढ़ जाएगी। वर्तमान में PF पर ब्याज दर
सरकार पिछले दो सालों से पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की दरों को बढ़ा रही है। 2023-24 में इसको 8.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया था। अब फिर से इसको बढ़ाने पर विचार चल रहा है।
यह वीडियो भी देखें