
PF Account : EPFO के लाखों सदस्यों के लिए यह काम की खबर है। यदि आप भी EPFO के नए प्रावधानों के तहत पीएफ की राशि निकालने के लिए क्लेम करने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़ें। आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। यदि इनका पालन नहीं किया गया तो हो सकता है जरूरत के समय भी आपको पैसा मिलने में देरी हो जाए। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस इमरजेंसी की स्थिति में कैसे इस जरूरी प्रक्रिया को पूरा किया जाए और ताकि समय पर पैसा प्राप्त हो सके।
असल में EPFO ने कोरोना वायरस महामारी COVID-19 के चलते पीएफ निकासी वालों को प्राथमिकता दी है। सदस्य अपने पीएफ खाते में जमा राशि का एक भाग बतौर एडवांस निकाल सकते हैं। यह नॉन-रिफंडेबल है। EPFO ने ऑनलाइन पीएफ विड्रावल के लिए अलग से COVIFD-19 के नाम से एक फीचर जोड़ा है। क्लेम करते समय आपको बताना होगा कि आप किस वजह से पैसा निकाल रहे हैं। कोरोना के चलते या अन्य कारणों से। वह कारण आपको दर्शाना होगा।
आपके क्लेम को इस आधार पर मिलेगी प्राथमिकता
EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स को यह स्पष्ट तौर पर सूचित किया है कि वह COVID-19 की वजह से पीएफ खाते से निकासी करने वालों को प्राथमिकता दे रहा है। यह भी कहा गया है कि कोविड-19 के चलते पीएफ निकासी के लिए आवेदन करने वाले पीएफ सब्सक्राइबर्स का क्लेम 72 घंटों की अवधि के अंदर ही ऑटो मोड में प्रोसेस हो जा रहा है। इसका सीधा सा अर्थ यह हुआ कि यदि आपके कोविड-19 की बजाय कोई दूसरा कारण बताते हुए क्लेम किया है तो संभव है कि उसकी प्रक्रिया में अधिक समय लग जाए।
देरी को टालने के लिए आजमाएं यह उपाय
अब चूंकि आवेदन दो प्रकार के आ रहे हैं। पहला कोविड और दूसरा अन्य। इसको देखते हुए EPFO ने लोगों से कहा है कि जो पीएफ खाताधारक कोई अन्य कारण बताकर पहले से ही पीएफ के लिए क्लेम का फार्म भर चुके हैं और उनके फार्म अभी तक प्रोसेस में नहीं आए हैं, उनके लिए एक उपाय है। वे चाहें तो जल्द राहत पाने के लिए अपने फार्म में COVID-10 की वजह बताकर दोबारा फार्म भर सकते हैं।
KYC पूरी करना जरूरी
EPFO ने यह भी कहा है कि जिन पीएफ खाताधारकों की KYC केवाईसी कंपलीट नहीं है, उनके क्लेम को अब मैन्युअली ही प्रक्रिया में लाया जा रहा है। यही कारण है कि उन्हें भुगतान प्राप्त करने में 72 घंटों से भी अधिक समय लग रहा है। EPFO ने महज 12 दिनों में COVID-19 कारण बताकर किए गए क्लेम में से अभी तक करीब डेढ़ लाख क्लेम सेटल कर दिए हैं।