एएनआई, जयपुर। कांग्रेस नेता व जयपुर संसदीय क्षेत्र से प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की राह बहुत मुश्किल है। कांग्रेस राजस्थान में 15 सीटें जीतने वाली है। 1 जून जारी हुए हर एग्जिट पोल में कांग्रेस को दो सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
एनआई से बात करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि एग्जिट पोल्स ने दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान में दो से सात सीटें जीत सकती हैं। मैं कहूंगा कि इसको 15 सीटों तक लेकर जाना चाहिए। हम सभी को 4 जून का इंतजार करना चाहिए। मैं दावे से कह सकता हूं कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर आरोप लगाया कि इन्होंने चुनावों के दौरान मुसलमानों और हिंदुओं के बीच खाई पैदा करने का काम किया है। उनकी इस हरकत की वजह से दलितों के मन में आशंका पैदा हो गई कि वह खत्म होने कगार पर पहुंच जाएंगे।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा हर संस्थान का निजीकरण करने पर तुली हुई है। इस वजह से आरक्षण खत्म होने की कगार पर पहुंच जाएगा। लोगों को इस बात की जानकारी है कि भाजपा की सरकार बनने पर संविधान को खत्म कर दिया जाएगा।
एग्जिट पोल के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर इस बार भाजपा को नुकसान होने वाला है। एनडीए इस बात 18-23 सीटें जीत सकता है। कांग्रेस को 2-7 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है।