फर्जी टॉपर रूबी रॉय को जमानत, बाल सुधारगृह में सेंक रही थी रोटियां
बिहार बोर्ड के टॉपर घोटाला की आरोपी नाबालिग फर्जी टॉपर रूबी राय को मिली जमानत। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Mon, 01 Aug 2016 02:20:35 PM (IST)Updated Date: Mon, 01 Aug 2016 02:22:14 PM (IST)

पटना। बिहार बोर्ड के टॉपर घोटाला की आरोपी नाबालिग फर्जी टॉपर रूबी राय को मिली जमानत। बिहार बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स की 'टॉपर' रही रूबी राय के मामले का पता चलने के बाद उन्हें पटना के बाल सुधार गृह में बंद कर दिया गया था।
वहां से जुवेनाइल कोर्ट ने सोमवार को रूबी को बेल दे दी है। बताया जा रहा था कि बाल सुधार गृह में रूबी ने जमकर पढ़ाई की। सुबह और दोपहर में पढ़ाई के अलावा वह वहां रोटियां भी सेंक रही थी। उसका मामला विचाराधीन होने के कारण उससे कोई भारी काम काम नहीं कराया जा रहा था।
फिरोजपुर सीमा पर बीएसएफ ने मार गिराया घुसपैठिया, पाक ने मांगा शव
इससे पहले आई खबरों में बताया गया था कि वह पूरे दिन में तीन-चार बार ही कमरे से बाहर निकलती है। उसकी सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ने बताया कि रूबी पढ़ाई में काफी मेहनत कर रही है। दरअसल, वह अगले साल फिर से एग्जाम देना चाहती है और अपनी पढ़ाई के दम पर अच्छे नंबर लाना चाहती है।
यह भी पता चला है कि वह बाल सुधारगृह में बंद लड़कियों के साथ अंग्रेजी में अंताक्षरी खेलती है। यहां दिन पहले बच्चे अंग्रेजी के 50 शब्दार्थ याद करते हैं और अगले दिन उसी से अंताक्षरी खेलते हैं।
अब देशी भाषाओं में बना सकेंगे ई-मेल एड्रेस