किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में सबको पता है। इसके तहत केन्द्र सरकार की ओर से किसानों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं। सरकार हर तीन महीने में किसानों को 2,000 रुपये मुहैया कराती है। लेकिन क्या आपको पता है कि केंद्र सरकार किसानों को हर महीने 3,000 रुपये और दे रही है, वो भी बिना किसी अतिरिक्त कागजात के? यानी आप हर साल बिना किसी देनदारी के 36,000 रुपये ले सकते हैं।
अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे मिलते हैं तो आप सरकार से साल भर में 36,000 रुपये और लेने के हकदार हैं। दरअसल जिन्हें पीएम किसान की सम्मान निधि मिलती है, उन सभी किसानों को पीएम किसान मानधन योजना का भी लाभ मिलता है। लेकिन इसके लिए आपको इस योजना से जुड़ना होगा और आपके खाते में सरकार कीओर से हर महीने 3,000 रुपये आने लगेंगे।
क्या है सरकार की स्कीम?
पीएम किसान मानधन योजना के तहत सरकार छोटे और सीमांत किसानों को हर महीने पेंशन देती है। इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद सभी किसानों को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन दी जाती है। यदि कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई डॉक्यूमेंट्स देने की भी जरूरत नहीं है।
अगर आपकी उम्र 60 साल नहीं है, तो आप भविष्य के लिए प्लान कर सकते हैं। पीएम-किसान सम्मान निधि योजना से जो पैसे मिलते हैं, उसे आप सीधे उन्हें मानधन में ट्रांसपर करने के ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। इससे पीएम किसान योजना ते तहत मिलनेवाले 6000 रुपये बतौर प्रीमियम आपके मानधन योजना में चले जाएंगे। लेकिन अफनी जेब से बिना कुछ भी खर्च किए, बाद में आपको सालाना 36,000 रुपये मिलने लगेंगे। वैसे अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले रहे, तो भी आप पीएम मानधन योजना में शामिल हो सकते हैं।