Fathers Day 2022: साल 2022 में 19 जून को फादर्स डे आ रहा है। फादर्स डे हर पिता के लिए बेहद ही खास दिन होता है। बच्चों और पिता का रिश्ता भी बढ़ा ही खास होता है। पिता भले ही अपने बच्चों से मां की तरह प्यार नहीं जता पाते है। बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए पिता जीवन भर मेहनत करते हैं। वहीं प्यार जताने के समय पर वे गंभीरता और कठोरता दिखाते हैं। इसी कारण से बच्चे भी अपने पिता से उसी तरह का प्यार नहीं जता पाते जैसा मां के साथ करते हैं। लेकिन फादर्स डे पर आप अपने पिता को यह प्यार महसूस करा सकते हैं। और उन्हें बता सकते हैं कि वे आपके जीवन में कितनी अहमियत रखते हैं। आप अपने पिता को फादर्स डे पर खास महसूस कराने के लिए उन्हें कुछ स्पेशल गिफ्टस दे सकते हैं। गिफ्ट कुछ ऐसा होना चाहिए जो पिता के दिल को छू जाए। आइए जानें फादर्स डे के मौके पर पिता के लिए कुछ खास गिफ्ट आइडिया।
मोबाइल फोन
अगर आपके पिता के पास बहुत ही साधारण फोन है या फिर उनका फोन पुराना हो गया है तो आप अपने पिता को एक अच्छा मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पिता को गैजेट पसंद है और उनके पास पहले से ही अच्छा फोन है तो उन्हें ईयरफोन या ईयरबड गिफ्ट कर सकते हैं। यदि आप पिता को फोन दें तो उसमें आपकी और उनकी कुछ फोटोज पहले से ही स्टोर कर दें। ताकि जब वे फोन स्टार्ट करें तो आप दोनों की तस्वीर उनके दिल को छू जाए।
फुटवियर
अधिकतर पुरुषों को फुटवियर का काफी शौक होता है। तो आप अपने पिता को फुटवियर दे सकते हैं। अगर आपके पिता जॉगिंग पर जाते हैं तो उन्हें रनिंग शूज या स्पोर्ट्स शूज गिफ्ट कर सकते हैं। और यदि आपके पिता ऑफिस जाते हैं तो उन्हें कोई फॉर्मल शूज या स्लीपर भी गिफ्ट कर सकते हैं।
घड़ी
पुरुषों को घड़ी पहनना भी काफी पसंद होता है। अगर आपके पिता को घड़ियों का शौक है और उनकी घड़ी भी काफी पुरानी हो गई है तो आप उन्हें इस फादर्स डे पर एक अच्छी सी घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने बजट और अपने पिता की पसंद के हिसाब से उन्हें घड़ी उपहार में दें। फिलहाल स्मार्ट वॉच का ट्रेंड है तो आप उन्हें स्मार्ट वाॅच भी दे सकते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस
गिफ्ट के तौर पर यदि आप अपने पिता को कोई सामान न देकर उनकी सेहत का ख्याल रखने वाली कोई चीज भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस करा सकते हैं। या फिर उनका किसी योग क्लास में एडमिशन भी करा सकते हैं।