FD Interest rates: आईडीबीआई बैंक अपने ब्याज ड्रोन में बदलाव किया है। ये नए नियम 14 जुलाई से लागू हो गए हैं। आईडीबीआई बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी पर विशेष ब्याज दर भी ला रहा है। सीनियर सिटीजंस के लिए आईडीबीआई बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें 3.2% से 5.3% कर दी हैं। साथ ही 2 करोड़ से कम के रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट में कुछ बदलाव किए गए हैं। बैंक ने नई ब्याज दरों का ऐलान किया है। 7 दिन से 20 साल की अवधि की एफडी पर अब ब्याज दर 2.7 परसेंट से बढ़कर 4.8 फीसदी हो गई है।
क्या हैं नई ब्याज दरें
नई ब्याज दर के तहत अब 7 से 14 दिन और 15 से 30 दिन के लिए पैसे जमा करने पर 2.7 फीसदी ब्याज मिल रही है। जबकि 31 से 45 दिन तक पैसे जमा करने पर 2.8% और 46 से 90 दिन के लिए पैसे जमा करने पर 3% ब्याज मिल रही है। अगर आप 91 दिन से 6 महीने के लिए पैसा जमा करते हैं तो आपको 3.5% ब्याज मिलेगी। 6 महीने से एक साल तक के लिए पैसा जमा करने पर बैंक 4.3% ब्याज देगा।
लंबे निवेश में ज्यादा मिलेगी ब्याज
आप जितने ज्यादा समय के लिए पैसा जमा करेंगे आपको उतनी ज्यादा ब्याज मिलेगी और फायदा भी उतना ज्यादा होगा। अगर आप एक साल के लिए पैसा जमा करते हैं तो आपको 5 फीसदी ब्याज मिलेगी। वहीं एक साल से तीन साल के बीच की अवधि के लिए पैसा जमा करने पर 5.1 फीसदी ब्याज दी जाएगी। तीन साल से पांच साल की अवधि पर 5.3 फीसदी और 5 से 10 साल की अवधि पर 5.25 फीसदी ब्याज मिलेगी।
10 साल से ज्यादा के निवेश पर कम होगी ब्याज दर
बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 5 से 10 साल के निवेश पर दे रहा है। इस समयकाल में 5.25 फीसदी ब्याज दी जा रही है। जबकि 10 साल से ज्यादा समय के लिए निवेश करने पर 4.8% की दर से ब्याज मिलेगी। हालांकि ब्याज का फायदा उठाने के लिए आपकी जमा रकम 2 करोड़ से कम होनी चाहिए। अगर आप 2 करोड़ या उससे ज्यादा पैसा जमा करते हैं तो ब्याज की दरें बदल जाएंगी।