जम्मू के बदले हालातों के चलते आतंकी वारदात की आशंका, पंजाब में अलर्ट, पुलिस की छुट्टियां निरस्त
पठानकोट, गुरदासपुर और फिरोजपुर के इलाकों में चेकिंग जारी है। यहां पैनी नजर रखी जा रही है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 08 Aug 2019 12:14:46 AM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Aug 2019 12:20:18 AM (IST)

चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के बदले हालात और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पंजाब भर में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को अलर्ट किया है कि आतंकी सीमाई राज्य में घुसपैठ की फिराक में हैं। पाक की सरहद से सटे जिलों के अलावा जम्मू-कश्मीर की सरहद के साथ लगते पंजाब के क्षेत्रों में भी विशेष ध्यान रखने की हिदायतें दी हैं।
सुरक्षा प्रबंधों को लेकर बैठक
पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बुधवार को DGP इंटेंलीजेंस, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजीपी सिक्योरिटी समेत सीनियर पुलिस अफसरों के साथ सुरक्षा प्रबंधों को लेकर एक अहम मीटिंग की।
इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को अलर्ट रहने को कहा गया है। 20 अगस्त तक पुलिस अफसरों और मुलाजिमों की छुट्टियां निरस्त कर दी गईं हैं।
मैं खुद सुरक्षा प्रबंधों की लगातार समीक्षा कर रहा हूं। पठानकोट, गुरदासपुर और फिरोजपुर के इलाकों में चेकिंग जारी है। यहां पैनी नजर रखी जा रही है।
15 अगस्त तक पैनी नज़र रखें
DGP ने पुलिस अधीक्षकों को लिखे पत्र में कहा कि 15 अगस्त तक सार्वजनिक स्थानों, शैक्षणिक व सेहत संस्थान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा घरों, बाजारों समेत धार्मिक स्थानों के आसपास चौकसी बढ़ा कर शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए।