Festival Special Trains: देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर त्योहारों के कारण भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग अब अपने-अपने गृह राज्य या शहर पहुंच रहे हैं। छठ पूजा और दिवाली से पहले बिहार जाने वालें यात्रियों की संख्या सबसे अधिक है। वहीं कई लोगों को टिकट नहीं मिल रही है। इस बीच भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने दिल्ली से बिहार के विभिन्न हिस्सों के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है।

यह ट्रेनें आनंद विवार और नई दिल्ली स्टेशनों से बिहार के सहरसा, दरभंगा और सोनपुर स्टेशनों तक चलेंगी। कोविड-19 महामारी के कारण स्पेशल त्योहार ट्रेनों में यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। पटना जाने वाले यात्री शक्ति एक्सप्रेस के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। उत्तर रेलवे ने भी त्योहारों के मद्देनजर विशेष ट्रेनों का ऐलान किया है। गतिशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल और पटना के बीच चलेंगी। कोरोना महामारी के कारण कई ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया था। अब त्योहारी सीजन में भीड़ को देखते हुए फिर से शुरू कर दिया गया है।

पहली नवंबर से दिल्ली और बिहार के बीच चलनेवाली ट्रेनें

1. ट्रेन संख्या 05524 सहरसा-सरायगढ़ डेमू पैसेंजर स्पेशल 1 नवंबर से प्रतिदिन 16.45 बजे सहरसा से रवाना होगी और बड़े और छोटे स्टेशनों पर रुकते हुए 18.50 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी।

2. ट्रेन संख्या 05523 सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल 1 नवंबर को सरायगढ़ से प्रतिदिन 19.30 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।

3. ट्रेन संख्या 05591 दरभंगा-हरनगर पैसेंजर स्पेशल 1 नवंबर से प्रतिदिन 09.35 बजे दरभंगा से निकलेगी, फिर 12.15 बजे हरनगर पहुंचेगी और बड़े और छोटे स्टेशनों पर रुकेगी।

4. ट्रेन संख्या 05592 हरनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल 1 नवंबर से हरनगर से प्रतिदिन 15.15 बजे प्रस्थान कर 18.20 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

5. ट्रेन संख्या 05512 सोनपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल 1 नवंबर को सोनपुर से 4.08 बजे प्रस्थान करेगी और 08.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

6. ट्रेन संख्या 05511 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल 1 नवंबर से समस्तीपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

Posted By: Shailendra Kumar

देश
देश