चेन्नई Rajinikanth New Political Party । सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने वाले हैं। फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि 31 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे और वर्षों से चल रही अटकलों को समाप्त करते हुए पार्टी को जनवरी में लॉन्च करेंगे। रजनीकांत ने यह घोषणआ अपने मंच रजनी मक्कल मंद्रम के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात के एक दिन बात की। उन्होंने कहा कि वह चुनावी राजनीति से जुड़ी योजनाओं व मुद्दों पर जल्द इसकी घोषणा कर देंगे।
अभिनेता से नेता बनने वाले रजनीकांत ने कहा कि चुनाव के बाद एक ऐसी सरकार बनाएंगे, जो जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर काम करेगी। रजनीकांत ने कहा कि अपनी सरकार की कार्यशैली के चलते वे राज्य की राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह से बदलकर रख देंगे। उनकी सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए बराबरी से काम करेगी। रजनीकांत ने कहा कि वह जो वादा करते हैं, उससे कभी भी नहीं मुकरते। इसका असर उन्हें राजनीतिक पार्टी में भी दिखेगा। राज्य में राजनीतिक बदलाव जरूरी है, यह समय की मांग है। रजनीकांत ने लोगों से बदलाव के लिए अपील करते हुए कहा कि वे मेरे साथ आएं, हम मिलकर राज्य की राजनीति को बदलकर रख देंगे।
बहुत जल्द करेंगे पार्टी का ऐलान
रजनीकांत ने सोमवार को अपनी पार्टी के अधिकारियों से अहम बैठक की थी। उसके बाद उन्होंने कहा कि बैठक में जिला सचिवों के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। रजनीकांत ने कहा था कि पार्टी नेताओं ने उनका साथ दिया है और वह कोई भी फैसला लेते हैं तो सभी पार्टी नेता उनका समर्थन करेंगे। मीडिया से चर्चा कर करते हुए रजनीकांत बोले कि राजनीति में एंट्री लेने पर वह जल्द ही एलान करेंगे। बीते कई दिनों से इस बारे में लोग खबरें पढ़ रहे थे, लेकिन जल्द ही ये सब कुछ होने वाला है।
अमित शाह ने किया था तमिलनाडु दौरा
गौरतलब है कि अभी हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु का दौरा किया था। इसके बाद वहां की राजनीति में चुनाव को लेकर सभी दलों में सक्रियता बढ़ गई। ऐसे में अब रजनीकांत का पार्टी को लेकर बड़ा एलान सियासी गणित तो चुनाव में बदल सकता है। तमिलनाडु में अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में रजनीकांत की राजनीति में एंट्री को लेकर संशय लगभग खत्म हो गया है। राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद राज्य में सियासी गणित बदल गया है और भाजपा अब राज्य में पैर पसारने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। इसी बीच रजनीकांत के लिए सुनहरा सियासी अवसर है।