ब्यूरो,पटना। बिहार में फिनो पेमेंट बैंक के खातों से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने आधार और बायोमेट्रिक क्लोनिंग के जरिए 17 जिलों के 251 खातों से कुल 5 करोड़ 58 लाख 46 हजार 844 रुपये निकाल लिए।
इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब बैंक मैनेजर मनीष रोशन ने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान अब तक करीब 38 लाख 87 हजार रुपये की रिकवरी हो चुकी है।
सबसे ज्यादा यहां ठगी
सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा अररिया जिले में हुआ, जहां 140 खातों से लगभग 3 करोड़ रुपये निकाले गए। इसके अलावा पूर्णिया में 49 और किशनगंज में 25 शिकायतें दर्ज हुईं। भागलपुर, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, नवादा, पटना, सुपौल और पश्चिमी चंपारण में भी ऐसी ही घटनाएं दर्ज हुई हैं।
फिनो पेमेंट बैंक आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के जरिए ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं देता है। गांवों में नियुक्त व्यापार इकाइयों के जरिए लोग बायोमेट्रिक या आधार सत्यापन से पैसे जमा और निकालते हैं। बैंक का आरोप है कि अपराधियों ने फर्जी दस्तावेजों से आधार और बायोमेट्रिक की क्लोनिंग कर यह ठगी की।