Patalkot Express Fire: आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों ने उतरकर बचाई जान
आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली है। इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया है। ट्रेन को तुरंत रोका है। किसी भी व्यक्ति को कोई
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 25 Oct 2023 05:20:35 PM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Oct 2023 05:34:41 PM (IST)
आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग।एजेंसी, आगरा। आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली है। इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया है। ट्रेन को तुरंत रोका है। उके बाद कोच को अलग कर दिया है। भारतीय रेलवे ने बताया है कि हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।
पातालकोट एक्सप्रेस मथुरा से झांसी जा रही थी। ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से झांसी के लिए निकली। कैंस से आठ किलोमीटर दूर भांडई रेलवे स्टेशन पहुंचते ही जनरल में बोगी में धमाके के साथ आग लग गई। यात्रियों का दम घुटने लगा। यात्री चीखने लगे, तो ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिये। ट्रेन जैसे ही रुकी, तो यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर अपनी जान बचाई। यात्रियों के कूदने से पहले दोनों बोगियों में आग पूरी तरह लग चुकी थी।
फायर ब्रिगेड बुझा रही आग
रेलवे कर्मियों ने आग को देख ट्रेन के दूसरे डिब्बों को अलग कर दिया। इस दौरान फायर ब्रिगेड ने आग को काबू करना शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड दोनों बोगियों में लगी आग को बुझा रही है।