Delhi: नेहरु प्लेस के एक शोरुम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं
दिल्ली के नेहरु प्लेस में एक शोरुम में लगी आग ने काफी नुकसान पहुंचाया। वैसे हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Thu, 12 Aug 2021 08:02:02 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Aug 2021 08:06:30 PM (IST)
Delhi: राजधानी के नेहरू प्लेस इलाके एक बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर मौजूद शोरुम में भयानक आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन आग से शोरुम को भारी नुकसान हुआ है।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग को फैलने से रोका और अब आग पर काबू पा लिया है। अभी आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। आपको बता दें कि बड़ी संख्या में व्यवसायिक प्रतिष्ठान होने की वजह से नेहरू प्लेस को काफी व्यस्त इलाकों में गिना जाता है।
(खबर अपडेट हो रही है)