
डिजिटल डेस्क। केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसने स्टेशन परिसर में भारी तबाही मचाई। प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास स्थित टू-व्हीलर पार्किंग क्षेत्र में लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे वहां खड़ी 200 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं।
आग लगने की जानकारी सुबह करीब 6:45 बजे मिली। चश्मदीदों के अनुसार, पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के पेट्रोल टैंकों की वजह से आग ने तेजी पकड़ी और कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका आग की लपटों और काले धुएं से घिर गया। इस पार्किंग में आमतौर पर रोजाना 500 से ज्यादा दोपहिया वाहन खड़े किए जाते हैं।
सूचना मिलते ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक सैकड़ों मोटरसाइकिलें और स्कूटर खाक हो चुके थे। धुएं के कारण स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों और रेलवे स्टाफ को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस हादसे में उन यात्रियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है जो अपनी गाड़ियों को स्टेशन पर पार्क कर ट्रेन से काम पर जाते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कई वाहन मालिक मौके पर पहुंचे, लेकिन अपनी गाड़ियों की स्थिति देख हैरान रह गए। अधिकारियों का कहना है कि वे अभी नष्ट हुए वाहनों की सही संख्या और कुल वित्तीय नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
फिलहाल आग लगने का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। रेलवे और स्थानीय पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट, किसी वाहन में फ्यूल लीकेज या फिर किसी मानवीय लापरवाही का नतीजा है।