Lata Dinanath Mangeshkar Award LIVE: पीएम मोदी को आज पहले 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी मुंबई में होने वाले इस समारोह में पहुंच गये हैं। पीएम मोदी को राष्ट्र के लिए किये गये योगदान के लिए ये सम्मान दिया गया। भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर और उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर के सम्मान और समृति में मंगेशकर परिवार लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार शुरू कर रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उषा मंगेशकर करेंगी और उनके हाथों से ही पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। ये अवार्ड हर वर्ष 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर देश की ऐसी महान हस्ती को दिया जाएगा जिन्होंने देश और समाज की निस्वार्थ सेवा के लिए अपना पूरा जीवन दिया हो। इस कैटेगरी में पहला सम्मान पीएम मोदी को दिया जा रहा है।
Maharashtra | Prime Minister Narendra Modi attend the first Lata Deenanath Mangeshkar Award in Mumbai pic.twitter.com/VKf4DcOjbN
— ANI (@ANI) April 24, 2022
पीएम के संबोधन की अहम बातें
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की शुरुआत
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने कहा है कि हमने इस साल से लता मंगेशकर के सम्मान में इस अवॉर्ड की शुरुआत की है। बयान में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले वो शख्स हैं जिसे इस खास अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। इस पुरस्कार का उदेश्य उन लोगों को सम्मानित करना है जिन्होंने ड्रामा, संगीत, आर्ट, मेडिकल और समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। परिवार ने इस बात पर भी जोर दिया कि पीएम मोदी हमेशा से ही लता मंगेशकर को अपनी बड़ी बहन की तरह देखते थे।
बता दें कि लता मंगेशकर के निधन के बाद उनकी याद में ये पुरस्कार शुरू किया गया है। इसमें कुल 5 केटैगरी में अवार्ड दिये जाएंगे। अनुभवी अभिनेत्री आशा पारेख और जैकी श्रॉफ को "सिनेमा के क्षेत्र में समर्पित सेवाओं" के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (विशेष सम्मान) प्राप्त होगा। वहीं राहुल देशपांडे को भारतीय संगीत के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार मिलेगा, जबकि सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार "संजय छाया" नाटक को दिया जाएगा। इनके अलावा मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (आनंदमयी पुरस्कार) नूतन मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर चैरिटी ट्रस्ट को "समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित सेवाओं" के लिए दिया जाएगा।