नई दिल्ली। आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12506 की छह से सात बोगियां बेपटरी हो गईं। दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है। ट्रेन असम में गुवाहाटी के पास कामाख्या जा रही थी। इस घटना में 4 लोगों की मौत की खबर अब तक सामने आई है। वहीं, 60 से अधिक यात्रियों के घायल होने की जानकारी अब तक सामने आई है। हादसे वाली जगह पर बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है। तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसा बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर हुआ। स्थानीय ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। हादसे में 60 से अधिक यात्री घायल हैं। बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चार लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है।
बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार रात की हुए हादसे के बाद आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे हैं। रेलवे विभाग और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया है बताया जा रहा है कि ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी। आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की करीब छह से सात बोगियां बेपटरी हो गई।
उत्तर रेलवे ने आपातकालीन संपर्क के लिए हेल्पलाइन जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर PNBE- 9771449971, DNR- 8905697493, ARA- 8306182542, COML CNL - 7759070004: सीपीआरओ, उत्तर रेलवे
आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन नंबर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे आज 21.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। हेल्पलाइन नंबर PNBE- 9771449971, DNR- 8905697493, ARA- 8306182542, COML CNL - 7759070004: सीपीआरओ, उत्तर रेलवे https://t.co/QTKQBksjGJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2023
बिहार ट्रेन हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री और बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि हमारे बक्सर क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है। नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के कुछ डिब्बे रघुनाथपुर स्टेशन पर पटरी से उतर गए हैं।
चौबे ने कहा, मुझे पता चला है कि सुपरफास्ट ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मैंने डीजी एनडीआरएफ, मुख्य सचिव, डीएम, डीजी और जीएम रेलवे से बात की है। सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि, मेडिकल टीमें भेजी गई हैं। मैनें अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है और वे बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। मैं भी रघुनाथपुर, बक्सर जा रहा हूं।