fixed Deposit Scheme: ये बैंक FD पर दे रहे अच्छा ब्याज, जानें पूरी डिटेल्स
यह स्पेशल योजना 31 मार्च 2021 तक लागू है। आइए जानतें हैं कौन-सी बैंक एफडी पर कितना ब्याज दे रही है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 16 Feb 2021 04:43:14 PM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Feb 2021 04:44:12 PM (IST)

भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे शीर्ष बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को फिक्सड डिपोर्जिट में अच्छी योजनाएं दी जा रही है। इस योजना के तहत इन बैंकों द्वारा बुजुर्गों को टर्म डिपॉजिट पर उनके लागू मौजूदा दरों पर अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के बीच विशेष एफडी योजना मई में वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए शुरू की गई थी। यह स्पेशल योजना 31 मार्च 2021 तक लागू है। आइए जानतें हैं कौन-सी बैंक एफडी पर कितना ब्याज दे रही है।
1. बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिकों को 100 बीपीएस अधिक प्रदान करता है। विशेष एफडी योजना में अगर कोई बुजुर्ग निश्चित राशी जमा करता है तो उसे 6.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
2. आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक 80 बीपीएस उच्च ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक गोल्डन ईयर एफडी योजना में सीनियर सिटीजन को प्रति साल 6.30 प्रतिशत ब्याज दे रही है।
3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 80 बीपीएस ब्याज दर प्रदान करता है। फिलहाल एसबीआई आम नागरिकों को पांच साल की एफडी पर 5.4 प्रतिशत ब्याज देता है। वहीं वरिष्ठ के लिए 6.20% ब्याज दर होगी।
4. एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक में कोई वरिष्ठ नागरिक सीनियर सिटीजन केयर एफडी खुलवाता है, तो उन्हें 6.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।