छोटी रिटेल कंपनियों की रणनीति में यूपी पर फोकस
ऑनलाइन रिटेल की तरफ लोगों के बढ़ते रुझान के चलते छोटी घरेलू रिटेल कंपनियों ने आक्रामक रणनीति अख्तियार कर ली है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 01 Jan 2015 10:39:44 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Jan 2015 10:40:14 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑनलाइन रिटेल की तरफ लोगों के बढ़ते रुझान के चलते छोटी घरेलू रिटेल कंपनियों ने आक्रामक रणनीति अख्तियार कर ली है। इन कंपनियों ने छोटे शहरों में अपनी पहुंच मजबूत करना शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्य अब इन कंपनियों के विस्तार के नक्शे पर आ गए हैं।
कम कीमत पर ताजा फैशन के रेडिमेड परिधान बेचने वाली कंपनी वी मार्ट ने उत्तर प्रदेश पर खासा ध्यान देने की योजना बनाई है। कंपनी की योजना अगले तीन चार साल में 50 नए स्टोर खोलने की है जिसका बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश में होगा।
कंपनी के सीएमडी ललित अग्रवाल मानते हैं कि उत्तर प्रदेश उनके लिए अहम है। राज्य के सभी छोटे-बड़े शहरों में कंपनी अपनी पहुंच बनाना चाहती है। अग्रवाल मानते हैं कि टेलीविजन ने देश के सभी छोटे-बड़े शहरों में हर वर्ग के ग्राहकों को नवीनतम फैशन ट्रेंड से अवगत करा दिया है। लिहाजा बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि लोगों की मांग के अनुरूप उन्हें परिधान उपलब्ध कराए जाएं।
देश में कंपनी के 90 शहरों में 107 रिटेल स्टोर हैं। इनमें से 50 अकेले उत्तर प्रदेश में हैं। इसके अलावा कंपनी बिहार और झारखंड पर भी खासा ध्यान दे रही है। कंपनी के स्टोर में हर महीने करीब 20 लाख लोग खरीदारी करने आते हैं।
समय की मांग के अनुरूप कंपनी अपने स्टोर के संचालन में तकनीकी का इस्तेमाल भी बढ़ा रही है। इसके लिए सिंगापुर की कंपनी से मदद ली जा रही है। अपने लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने के लिए कंपनी ने गुड़गांव में एक केंद्रीकृत वेयरहाउस तैयार किया है।