नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उनके बच्चों राहुल व प्रियंका गांधी की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है, बल्कि बदलकर एंबुलेंस समेत जेड प्लस की गई है। यह बात उन्होंने एसपीजी संशोधन विधेयक पर हुई चर्चा के जवाब में कही। इसके बाद सदन ने कांग्रेस के बहिर्गमन के बीच विधेयक पारित कर दिया।
बदले की भावना से कार्रवाई नहीं
Amit Shah on SPG Bill: Gandhi family members have been on several trips without informing.Instances like this have happened about 600 times.What secrets were hidden? Look at Rajnath ji,for many years security personnel even dropped him till the toilet yet he never said anything. pic.twitter.com/78w8nLS3O6
— ANI (@ANI) November 27, 2019
शाह ने आरोपों के जवाब में कहा कि भाजपा सरकार कोई भी कार्रवाई बदले की भावना से नहीं करती है, बल्कि कांग्रेस ने अतीत में कई ऐसे फैसले किए हैं। हकीकत में गांधी परिवार का सुरक्षा कवच बढ़ाया गया है। लेकिन ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि एसपीजी एक्ट में संशोधन गांधी परिवार की सुरक्षा वापस लेने के लिए किया जा रहा है। यह सच नहीं है। उनकी सुरक्षा वापस नहीं ली गई है, बल्कि बदलकर जेड प्लस की गई है। उन्हें अत्याधुनिक उपकरणों व एंबुलेंस के साथ सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। कांग्रेस ने जहां विधेयक के विरोध में बर्हिगमन किया वहीं कई विपक्षी दलों ने संशोधन पेश किए, जिन्हें ध्वनि मत से खारिज कर दिया गया।
अब प्रधानमंत्री व पूर्व पीएम को एसपीजी सुरक्षा मिलेगी
Adhir Ranjan Chowdhury, Congress in Lok Sabha: We support all steps that are taken for the security of PM Modi. But your (Home Minister Amit Shah) speech has made it clear that there is political vendetta. You are targeting a family that has sacrificed two lives for the nation. https://t.co/Q8MdgC6Vjb pic.twitter.com/18qoTULj0N
— ANI (@ANI) November 27, 2019
संशोधन के अनुसार अब सिर्फ प्रधानमंत्री व सरकारी निवास में उनके साथ रहने वाले निकटस्थ परिजनों को ही एसपीजी सुरक्षा मिलेगी। उनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्रियों व उनके सरकारी निवास में साथ रहने वाले निकट परिजनों को भी एसपीजी सुरक्षा मिलेगी। यह उसी दिन से मिलने लगेगी, जब वह पद छोड़ेंगे।
चंद्रशेखर, गुजराल, मनमोहन की भी हटाई पर एक शब्द नहीं कहा
अपने जवाब में शाह ने कहा कि पूर्व पीएम चंद्रशेखर, आईके गुजराल व मनमोहन सिंह की भी एसपीजी सुरक्षा हटाई गई थी, लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं कहा था। गृह मंत्री ने कहा कि किसी को भी सुरक्षा उसके खतरों के आकलन के बाद दी जाती है।