Ghoomar Viral Video: यह कहना गलत नहीं होगा कि डांस लोगों के जीवन में खुशी लाता है। इंटरनेट पर रोजाना लाखों डांस वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन इस बार एक मां-बेटी की जोड़ी सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इन दोनों के एक खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया है। तानिया और सोनी के रूप में पहचाने जाने वाले दोनों मां और बेटी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वायरल हो रहे 32 सेकेंड के वीडियो में दीपिका पादुकोण की 2018 की फिल्म 'पद्मावत' के गाने 'घूमर' पर मां और बेटी ने दिल खोलकर डांस किया।
वीडियो में तानिया और सोनी ने दीपिका के साथ अपने आउटफिट का मिलान किया और बैकग्राउंड में एलसीडी टेलीविजन पर चल रहे 'घूमर' पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। पोस्ट में कैप्शन लिखा है कि परंपराओं की सराहना करने के लिए समय के साथ तालमेल बिठाना चाहिए।
इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपने बड़ी खूबसूरती से डांस किया है। इसे बार-बार देखना चाहूंगा। जबकि दूसरे ने लिखा, आप दोनों कमाल हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि सुंदर, मां-बेटी की जोड़ी का इतना सुंदर नृत्य है। बता दें तानिया और सोनी दोनों के कुल 44 हजार फॉलोअर्स हैं। दोनों अक्सर अपने डांस वीडियो को अपने फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर करते हैं।