इन दिनों जब ज्यादातर चीजें ऑनलाइन ही हो रही हैं, ऑनलाइन शादियां भी हो रही हैं। Matrimonial Site पर अपनी प्रोफाइल अपलोड कर अपने लिए दूल्हा या दुल्हन ढूंढते हैं। लेकिन कई बार यह खतरनाक साबित हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है झारखंड में जहां एक युवती ने ऐसी ही Matrimonial Site पर अपनी प्रोफाइल अपलोड कर दी। इसके बाद उसने एक नहीं बल्कि दो युवकों को अपना शिकार बनाते हुए 1.45 करोड़ रुपए लूट लिए और फिर तीसरे युवक के साथ शादी करते हुए कैलिफोर्निया भाग गई।
मामला झारखंड के चतरा का है जहां एक युवती ने शादी डॉट कॉम के जरिये तीन युवकों से ठगी की है। शादी डॉट कॉम पर उसने गिरिडीह के युवक से संपर्क किया और शादी कर ली। एक करोड़ रुपए ठगकर उसने फिर से शादी डॉट कॉम पर खुद को अविवाहित बताते हुए गुजरात के एक युवक को फांसा और उसके साथ रहने लगी। इस युवक को उसने 45 लाख का चूना लगाया। इसके बाद पुणे के युवक से शादी कर ली और उसके साथ कैलिफोर्निया चली गई। तीसरे पति की मां ने पुणे में, दूसरे पति ने गुजरात के राजकोट में ठगी का मामला दर्ज कराया है।
चतरा के इटखोरी में युवती के पासपोर्ट की जांच करने में जुटी पुलिस के सामने यह मामला खुला है। पुलिस ने पति का नाम छुपाते हुए फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने के मामले की जांच की। जांच में पता चला कि युवती ने सबसे पहले 27 अप्रैल 2015 को गिरिडीह के राजधनवार निवासी निलय कुमार के साथ हिदू रीति-रिवाज से शादी की थी। रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल एलीमेंट में उसकी शादी हुई थी। दो साल में ही पति से अनबन हो गई।
इसके बाद उसने निलय से एक करोड़ की उगाही की और खुद को अविवाहित बताते हुए गुजरात के अमित मोदी के साथ रहने लगी। परिवार के आर्थिक तंगी का हवाला देकर उसने अमित से करीब 40 से 45 लाख रुपये ठग लिए। इसी बीच पहले पति ने उसके खिलाफ रांची के कुटुंब न्यायालय में तलाक के लिए आवेदन दिया। यह आवेदन 11 मई 2018 को खारिज हो गया था।
तीसरे पति की मां ने खोला राज
अमित मोदी के साथ कुछ महीने रहने के बाद युवती बहन का घर शिफ्ट करने की बात कर दिल्ली के लिए निकली और फिर नहीं लौटी। अमित को बाद में पता चला कि 29 दिसंबर 2018 को युवती ने पुणे के सुमित दशरथ पवार से शादी कर ली है। दरअसल, सुमित की मां ने युवती के मोबाइल पर अमित की कॉल देखी तो अमित के साथ युवती का फोटो था। उन्हें शक हुआ। अमित को फोन कर युवती के बारे में जानकारी ली तो सच्चाई सामने आई। इसके बाद युवती सुमित को अपने जाल में फांसकर कैलिफोर्निया चली गई।