Goa Election Result 2022 Updates: गोवा में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा 40 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। गोवा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 21 है। मतगणना के दौरान ही भाजपा की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया था। गोवा चुनावों में जीत दर्ज करने वाले 3 निर्दलीयों ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है। कांग्रेस के खाते में 11 सीट जाती दिख रही है। पार्टी ने यहां हार मान ली है। शुरू में लग रहा था कि कांग्रेस को बढ़त रहेगी और टीएमसी के समर्थन से वह सरकार बना सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, जनादेश भाजपा के पक्ष में बढ़ता गया।
Goa Election Result 2022 LIVE Updates Highlights all you need to know
ताजा अपडेट जानने के लिए संबंधित राज्य पर क्लिक करें
LIVE Update 1.38 PM: BJP: 18, Congress: 12 (बहुमत का आंकड़ा 21)
कांग्रेस नेता माइकल लोबोस बोले- हमने सोचा था कि हम जीतेंगे लेकिन हमें जनादेश को स्वीकार करना होगा। हमें 12 सीटें मिली हैं, बीजेपी को 18 सीटें मिली हैं। हम विपक्ष के तौर पर मजबूती से काम करेंगे। विश्वास का विश्वास जीतने के लिए कांग्रेस को करनी होगी कड़ी मेहनत।
LIVE Update 11.12 AM: BJP: 17, Congress: 13, (बहुमत का आंकड़ा 21)
बीजेपी नेता विश्वजीत राणे के अनुसार, हम इस गोवा चुनाव में जीत हासिल करेंगे। लोगों ने घोटालेबाजों, बाहरी लोगों को खारिज कर दिया है। उन्होंने उस पार्टी को वोट दिया है जो गोवा के लोगों के लिए काम करती है। यह पूछे जाने पर कि क्या प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री बने रहेंगे, वे कहते हैं, ''पार्टी नेतृत्व फैसला करेगा।''
LIVE Update 10.12 AM: BJP: 16, Congress: 15, (बहुमत का आंकड़ा 21) गोवा में कांटे की टक्कर है और सत्ता की चाभी टीएमसी के हाथ हो सकती है, जिसके खाते में पांच सीट जाती दिख रही है।
LIVE Update 8.51 AM: अब तक के रुझानों के मुताबिक, गोवा में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। भाजपा बहुमत के आंकड़े से दूर है। यहां टीएमसी किंग मेकर साबित हो सकती है, जिसके खाते में 4 सीट जाती दिख रही है।
LIVE Update 8.39 AM: BJP: 16, Congress: 20, (बहुमत का आंकड़ा 21)
LIVE Update 8.29 AM: BJP:13, Congress:09, (बहुमत का आंकड़ा 21)
गोवा कांग्रेस से बड़ी खबर है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने मतगणना शुरू होने से पहले ही एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्यपाल से समय मांगा है। अभी यह साफ नहीं है कि सरकार बनाने का दावा करने के लिए वक्त मांगा है या किसी और मकसद के लिए।
गोवा में भाजपा सत्ताधारी पार्टी है जबकि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के आने से इस बार मुकाबला बहुकोणीय हो गया है। भाजपा और आम आदमी पार्टी जहां अकेले चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने विजय सरदेसाई की गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन किया है। तृणमूल कांग्रेस ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ गठबंधन किया है, जबकि शिवसेना ने एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा।
इस बार गोवा में सबसे अधिक 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ। गोवा विधानसभा की 40 विधानसभा सीटों से कुल 332 उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव मैदान में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में मौजूदा सीएम और भाजपा नेता प्रमोद सावंत, मंत्री चंद्रकांत कावलेकर, मनोहर अजगांवकर, पूर्व मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता लुइज़िन्हो फलेरियो, नीलेश जोआओ कबराल, विश्वजीत राणे की पत्नी दिव्या राणे, पूर्व भाजपा नेता उत्पल पर्रिकर, आप के अमित पालेकर, दलीला लोबो और जीएफपी के विजय सरदेसाई सहित अन्य शामिल रहे।
गोवा के एग्जिट पोल में किसी दल को स्पष्ट बहुमत का अनुमान नहीं लगाया गया। कई दलों के मैदान में उतरने से यह स्थिति बनी है। टीएमसी और आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर सभी की नजरे हैं।