78 तरह की बीमारी दे सकते हैं आपके हाथ में आने वाले नोट
वैज्ञानिकों ने 10, 20 और 100 रुपए के नोट की जांच में पाया कि उनमें 78 तरह की बीमारियों को जन्म देने वाले जीवाणु हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 13 Aug 2015 11:47:29 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Aug 2015 11:49:55 AM (IST)

नई दिल्ली। आपके बटुए के अंदर हजारों कीटाणु हैं, जो आपको बीमार कर सकते हैं। वैज्ञानिकों के एक समूह ने दक्षिणी दिल्ली के बाजारों से जमा किए 10, 20 और 100 रुपए के नोट की जांच में पाया कि उनमें 78 तरह की बीमारियों को जन्म देने वाले सूक्ष्म जीवाणु हैं।
इंस्टिट्यूट ऑफ जेनॉमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के कुछ वैज्ञानिकों के शोध में ये तथ्य सामने आया है। द इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, ज्यादातर नोट फंगी थे, लेकिन इनमें ऐसे बैक्टीरिया भी थे जिनके कारण पेचिस, टीबी और अल्सर जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर बुलेटप्रूफ शील्ड के पीछे ही रहें मोदी : सुरक्षा एजेंसी
शोध में सामने आया है कि कई मामलों में एक व्यक्ित से दूसरे व्यक्ित तक ये सूक्ष्म जीवाणु नोटों के जरिये पहुंच जाते हैं। अध्ययन में जीवाणुओं का पता लगाने के लिए डीएनए जांच की गई। इस प्रोजेक्ट के प्रमुख एस रामचंद्रन ने बताया कि हम नहीं जानते कि ये जीवाणु लोगों को संक्रमित कर सकते हैं या नहीं, क्योंकि हमने उस पहलू का अध्ययन नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : कर्मचारी से चप्पल उठवाने पर घिरीं पंकजा मुंडे
मगर, इतना जरूर कह सकते हैं कि इस तरीके से बीमारियां जरूर फैल सकती हैं क्योंकि ये जीवाणु नोट के जरिए एक स्थान से दूसरी जगह जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये नोट सड़क किनारे के ठेले वालों, किराने की दुकानों और साउथ दिल्ली के लोकल बाजारों से जमा किए गए थे।