सरकार का बड़ा फैसला: किसी भी आतंकी घटना को भारत के खिलाफ युद्ध माना जाएगा, उसी के हिसाब से देंगे जवाब
भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने भारत सरकार के शीर्ष सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
Publish Date: Sat, 10 May 2025 04:06:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 11 May 2025 07:26:32 AM (IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने भारत सरकार के शीर्ष सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
![naidunia_image]()
- पाकिस्तान से बढ़ती शत्रुता के बीच एक सख्त संदेश में भारत ने आज घोषणा की है कि भविष्य में उसके क्षेत्र को निशाना बनाकर की गई किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसका उचित जवाब दिया जाएगा।
शीर्ष सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी की गई यह चेतावनी सीमा पार हमलों और जवाबी हमलों की एक श्रृंखला के बाद भारत की सुरक्षा स्थिति में एक बड़ी वृद्धि को रेखांकित करती है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है।
इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। इस हमले का संबंध सीमा पार सक्रिय आतंकी समूहों से था।