Gyanvapi Case Update: व्यास जी के तहखाने का पहला वीडियो आया सामने, पुजारी ने 30 साल बाद की पूजा
वाराणसी की जिला अदालत के ऐतिहासिक फैसले के बाद व्यास जी के तहखाने में 30 साल बाद नियमित पूजा शुरू हो गई है। आज व्यास जी के तहखाने से पूजा का वीडियो भी सामने आया है।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 04:05:44 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Feb 2024 04:07:06 PM (IST)
व्यास जी के तहखाने का वीडियो।एएनआई, वाराणसी। वाराणसी की जिला अदालत के ऐतिहासिक फैसले के बाद व्यास जी के तहखाने में 30 साल बाद नियमित पूजा शुरू हो गई है। आज व्यास जी के तहखाने से पूजा का वीडियो भी सामने आया है। बुधवार को अनुमति मिलने के बाद देर रात बैरिकेडिंग से रास्ता बना दिया था, जिसके सहारे तहखाने में प्रवेश किया गया।
जिला अदालत के आदेश के बाद पुजारी ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर 'व्यास जी का तहखाना' में प्रार्थना की है। ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने दृश्यों की पुष्टि की है।