Gyanvapi Mosque Case: सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक जांच पर लगाई अंतरिम रोक
Gyanvapi Mosque Case Live: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार से होनेवाली वैज्ञानिक जांच पर अंतरिम रोक लग गई है। ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 19 May 2023 10:36:39 AM (IST)Updated Date: Fri, 19 May 2023 03:55:43 PM (IST)
Gyanvapi Mosque Case Live Gyanvapi Carbon Dating: वाराणसी के ज्ञानवापी मंदिर-मस्जिद केस (Gyanvapi Case) में शुक्रवार को हाईकोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है। इस आदेश के बाद अब ज्ञानवापी परिसर और शिवलिंग की कार्बन डेटिंग या वैज्ञानिक जांच नहीं हो सकेगी। इससे पहले हाई कोर्ट ने सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग के वैज्ञानिक परीक्षण (Carbon Dating) कराने की अनुमति दे दी थी। हाई कोर्ट के इसी आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक का फैसला सुनाया। इस मामले अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।
Gyanvapi carbon dating: LIVE Updates
मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 12 मई को
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की प्राचीनता का पता लगाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की निगरानी में वैज्ञानिक परीक्षण का आदेश दिया था। हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक सोमवार से वैज्ञानिक परीक्षण शुरू होना है।
गुरुवार को मस्जिद कमेटी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हुजैफा अहमदी ने प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, पीएस नरसिम्हा और जेबी पार्डीवाला की पीठ के समक्ष मामले का जिक्र करते हुए कहा कि हाई कोर्ट ने शिवलिंग के वैज्ञानिक परीक्षण और
कार्बन डेटिंग का आदेश दिया है। इसके खिलाफ उनकी ओर से
सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की गई है।
हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों को 22 मई को जिला जज की अदालत में पेश होना है। एएसआई भी वहां मौजूद होगी और वैज्ञानिक परीक्षण के तौर-तरीकों पर वहां सुनवाई होगी।