जेल की सजा काट रहे डीपी यादव को हुआ सीने में दर्द
हत्या के दोष में सुद्धोवाला जेल में सजा काट रहे पूर्व सांसद डीपी यादव को शनिवार को अचानक सीने में दर्द हुआ।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 22 Mar 2015 12:05:01 AM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Mar 2015 12:07:52 AM (IST)

देहरादून। हत्या के दोष में सुद्धोवाला जेल में सजा काट रहे पूर्व सांसद डीपी यादव को शनिवार को अचानक सीने में दर्द हुआ। उन्हें तत्काल दून अस्पताल ले जाया गया, जहां हृदय रोग चिकित्सक ने उन्हें फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि फोर्टिस अस्पताल में जरूरी इलाज के बाद उन्हें शाम को वापस जेल भेज दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी दिल की नसों में फिर से ब्लॉकेज आ गया है।
गौरतलब है कि 10 मार्च को सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट ने वर्ष 1992 में दादरी के तत्कालीन विधायक महेंद्र सिंह भाटी की हत्या के दोष में डीपी यादव समेत चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। डीपी यादव दिल के मरीज हैं। सजा सुनाए जाते वक्त उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए सजा कम करने की दुहाई भी दी थी।
दून अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. केबी जोशी ने बताया की यादव की तीन बार एंजियोप्लास्टी (दिल की सर्जरी) हो चुकी है। अब उन्हें फिर सर्जरी की आवश्यकता है, क्योंकि उनके दिल की नसों में फिर ब्लॉकेज आना शुरू हो गया है। सुद्धोवाला जेल के जेलर एमएस द्विवेदी ने बताया कि यादव को उपचार के बाद शाम के वक्त जेल लाया गया। चिकित्सकों की सलाह पर यादव को जेल डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है।