By Dheeraj Belwal
Edited By: Dheeraj Belwal
Publish Date: Sat, 31 May 2025 04:30:47 PM (IST)
Updated Date: Sat, 31 May 2025 04:30:47 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली (Monsoon Forecast): केरल में मॉनसून की दस्तक के बाद देशभर के अधिकांश हिस्सों में मौसम नर्म हो गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के तापमान में गिरावट आई है। ताजा जानकारी के अनुसार, IMD ने देश के कई राज्यों के लिए एक बार फिर से ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। आइए जानते है कैसा रहेगा देश के विभिन्न राज्यों में मौसम का हाल…
सुहावना बना रहेगा दिल्ली-नोएडा का मौसम
मई के महीने में दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहावना बना हुआ है. दो दिन पहले हुई बारिश का असर अभी तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में नजर आ रहा है. ठंडी हवाएं चल रही है और इसी के साथ ही बादल भी लगातार छाए हुए हैं. हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का ऑरेंज का अलर्ट दिल्ली एनसीआर के लिए जारी किया था. लेकिन, मौसम में हुए बदलाव के चलते देर शाम इसे येलो अलर्ट में बदल दिया था.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
यूपी के मौसम की अगर बात करें तो मई महीने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में आज उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। वहीं केरल में मॉनसून ने 18 दिनों पहले दस्तक दे दी थी। अब ये मॉनसून अन्य राज्यों की तरफ बढ़ रहा है।
मध्य प्रदेश के मौसम का हाल
मध्यप्रदेश में नौतपा के सातवें दिन, शनिवार को भी तेज आंधी और बारिश का दौर रहेगा. मौसम विभाग ने भोपाल समेत 21 जिलों में अलर्ट जारी किया है। शनिवार को जिन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है, उनमें भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, मुरैना, भिंड, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं। प्रदेश में शनिवार को बारिश और आंधी की एक्टिविटी रहेगी। ऐसा ही मौसम 3 जून तक रहेगा।
हरियाणा-राजस्थान में छाए रहेंगे बादल
हरियाणा में मौसम विभाग ने आज सूबे के 17 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। उम्मीद है कि बादल छाए रहेंगे, गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के 11 जिलों (पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात) में 25-50 फीसदी और 6 जिलों (कैथल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक और झज्जर) में 25 फीसदी तक बारिश होने की संभावना है। वहीं 1 जून से लेकर 3 जून तक बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो प्रदेश के 7 जिलों अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली और कोटा में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इनमें प्रदेश के किसी भी जिले में लू कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।रविवार 1 जून को प्रदेश के 17 जिलों में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है। इसके बाद अगले दो तीन दिन तक इस पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा और आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा।