Heeraben Health Update: जानिए अब कैसी से पीएम मोदी की मां हीरा बा की सेहत, कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
Heera Ba health News: अस्पताल की ओर से आज भी हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा सकता है। मंगलवार को डॉक्टरों ने हालत स्थिर बताई थी।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 29 Dec 2022 07:38:33 AM (IST)
Updated Date: Thu, 29 Dec 2022 07:38:33 AM (IST)
Heera Ba health NewsHeeraben Health Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन का अहमदाबाद से अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और जल्द ही छुट्टी कर दी जाएगी। इससे पहले बुधवार दोपहर को गांधीनगर में अपने छोटे बेटे के साथ रह रहीं हीरा बा को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था। सूचना मिलने पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत तमाम बड़े नेता पहुंचे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी दिल्ली से तत्काल रवाना होकर अहमदाबाद पहुंचे। अस्पताल गए और मां की सेहत के बारे में जाना। यहां पढ़िए पीएम मोदी की माताजी की सेहत से जुड़ी हर अपडेट (Heeraben Health Update)
Heeraben Health LIVE Update
प्रधानमंत्री की माताजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ देशभर में अनुष्ठान किए जा रहे हैं। काशी में विशेष पूजा की गई, वहीं जगह-जगह हवन हुए। लोगों का कहना है कि पीएम ने अपने सब कुछ देश को समर्पित कर दिया है तो यह हमारी जिम्मेदारी दी है कि उनकी माताजी की स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करें।
माना जा रहा है कि अस्पताल की ओर से आज भी हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा सकता है। मंगलवार दोपहर जारी हेल्थ बुलेटिन में डॉक्टरों ने हीरा बा की सेहत स्थिर बताई थी।
इस महीने की शुरुआत में पीएम की मां ने 5 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव में अपना वोट डाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां से मिलने पहुंचे थे। तस्वीरों में पीएम मोदी अपनी मां के पैर छूते नजर आए थे। पीएम ने अपनी मां के पास बैठकर शाम की चाय भी पी थी।