
Heeraben Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीरा बा के निधन से पूरे देश में दुख की लहर है। आज लोग हीरा बा को ऐसी महिला के रूप में याद कर रहे हैं, जिन्होंने नरेंद्र मोदी जैसे पुत्र को जन्म दिया। पीएम मोदी का हीरा बा के प्रति विशेष लगाव था। पीएम ने कई मौकों पर उनका जिक्र किया। वहीं चाहे बेटा प्रधानमंत्री बन गया हो, लेकिन हीरा बा के रहन-सहन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वे सामान्य महिला की तरह जीवन जीती रहीं। उनकी तस्वीरें इसका गवाह है। आमतौर पर जब भी पीएम उनसे मिलने जाते थे या मतदान के लिए वो व्हीलचेयर पर बाहर आती थीं, तब ही मीडिया में फोटो आती थीं। हर बार हीरा बार सामान्य महिला की तरह नजर आईं।
इससे पहले, बुधवार को हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक, उनकी सेहत में सुधार हो रहा था। तब पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे थे और मां से मिले थे।
बता दें, पीएम मोदी की माताजी उम्र के 100 पड़ाव पार कर चुकी थी। पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने वोट किया था। तब उनकी तस्वीरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई थीं। वहीं गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी मां से मिलने पहुंचे थे। पीएम मोदी का अपनी मां से विशेष लगाव था। वे गुजरात में आते थे तो मां से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे।
हीराबा गुजरात के गांधीनगर के बाहरी इलाके रायसन गांव में रहती थीं। हीराबा वहां नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ रहती थीं। 1923 में जन्मी हीराबेन ने इसी साल 18 जून को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था।
एक दिन पहले हुआ था भाई का एक्सीडेंट