डिजिटल डेस्क: बिहार की राजनीति में जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj) तेजी से अपने जनाधार को बढ़ा रही है। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से कई नेता पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं। अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और चार बार सांसद रह चुके लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे ने भी अपने समर्थकों के साथ जसुपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले 47 वर्षीय हेमंत चौबे ने दर्जनों समर्थकों के साथ पटना में जन सुराज का झंडा थामते हुए पार्टी में एंट्री की। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने उन्हें पीला दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि हेमंत चौबे का पार्टी में आना शाहाबाद क्षेत्र के लिए एक बड़ा राजनीतिक संदेश है। उनके जुड़ने से जसुपा को इस क्षेत्र में मजबूती मिलेगी और संगठनात्मक ढांचा और मजबूत होगा।
हेमंत चौबे ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वह जन सुराज के विजन से प्रभावित हैं और बिहार में नई राजनीति के लिए प्रशांत किशोर के साथ मिलकर काम करेंगे। हेमंत की एंट्री को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है। भाजपा और जदयू खेमे में इसे सियासी झटका माना जा रहा है, क्योंकि लालमुनि चौबे का परिवार हमेशा से शाहाबाद क्षेत्र में प्रभावशाली रहा है।
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav के घर पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार, बाइक सवार बदमाशों ने किए 25 राउंड फायर