एएनआई, रांची। Hemant Soren News Live Jharkhand News Today: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन राज्य को विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने विधायकों के साथ राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। उधर, हॉर्स ट्रेडिंग का डर सताने की वजह से विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जाने लगा, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट ही रद्द हो गई। अब विधायक आज रात सर्किट हाउस में ही रुकेंगे।
बुधवार (कल) को ईडी के अधिकारियों ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मामले में हेमंत सोरेन से 9 घंटे तक पूछताछ की थी। संतोषजनक जवाब न मिलने पर देर रात पूर्व सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया। हेमंत सोरेन को पहले से ही आशंका थी कि ईडी उनको गिरफ्तार कर सकती है, इसलिए उन्होंने राजनीतिक संकट से बचने के लिए विधायकों की बैठक बुलाई थी। उसमें चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया था। झारखंड के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने चंपई को राजभवन आने का समय दे दिया है। वह शाम को 5:30 बजे विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलेंगे।
Hemant Soren News Updates:
#WATCH | Ranchi: Jharkhand Congress president Rajesh Thakur says, "We are going to the airport. You know what kind of people they are, they can do anything anytime. A total of 43 MLAs are going..." pic.twitter.com/stNK8RTkXy
— ANI (@ANI) February 1, 2024
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हम एयरपोर्ट जा रहे हैं। आप जानते हैं कि वे किस तरह के लोग हैं, वे कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। हमारे साथ कुल 43 विधायक जा रहे हैं।
#WATCH | After meeting Jharkhand Governor CP Radhakrishnan, Leader of JMM legislative party, Champai Soren says "We have demanded that the process to start the formation of the Government should begin. He (Governor) said that the process will begin soon..." pic.twitter.com/AdED4ympMg
— ANI (@ANI) February 1, 2024
जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा कि हमने राज्यपाल से मांग की है कि नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। राज्यपाल ने भी हमें आश्वासन दिया है कि प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। फिलहाल हमने रिपोर्ट सौंप दी है। हमारे समर्थन में 43 विधायक हैं। हमें उम्मीद है कि संख्या 46-47 तक पहुंच जाएगी, इसलिए कोई समस्या नहीं है। हमारा 'गठबंधन' बहुत मजबूत है।
#WATCH | Former Jharkhand CM and JMM executive president Hemant Soren leaves from PMLA Court in Ranchi.
Hemant Soren has been sent to judicial custody for one day. pic.twitter.com/jMz4yAveLm
— ANI (@ANI) February 1, 2024
झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रांची के पीएमएलए कोर्ट से निकल चुके हैं। उनको एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विशेष अदालत ईडी की रिमांड पर शुक्रवार (कल) फैसला सुनाएगी।