Hindi Diwas 2021 Wishes। हर साल देशभर में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। स्कूल, कॉलेज व अन्य साहित्यिक संस्थाओं में हिंदी दिवस पर सम्मेलन, गोष्ठियां, परिचर्चा आदि आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर कई लोग एक दूसरे को हिंदी दिवस से संबंधित शायरी, संदेश, मैसेज आदि शेयर करके भी बधाई देते हैं। यदि आप भी हिंदी दिवस पर अपने मित्रों व रिश्तेदारों को बधाई संदेश देना चाहते हैं तो इन मैसेज का उपयोग कर सकते हैं -
हिन्दी हमारी मातृभाषा है
इसे हर दिन बोलें
और हिन्दी दिवस के इस दिन
सबको हिन्दी में बोलने के लिए उत्साहित करें।
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
हिन्दी का सम्मान
देश का सम्मान है,
हमारी स्वतंत्रता वहां है
हमारी राष्ट्र भाषा जहां है...
=======================
हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा …
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी…
हिंदी की सुरीली वाणी…
हमें लगे हर पल प्यारी…
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
भारत के गांव की शान है हिंदी
हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,
मेरे हिन्द की जान हिंदी
हर दिन नया वाहन हिंदी...
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
हिंदी से हिन्दुस्तान है
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान है...
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
हिंदी थी वो जो लोगो के दिलों में उमंग भरा करती थी
हिंदी थी वह भाषा जो लोगों के दिलों मे बसा करती थी,
हिंदी को ना जाने क्या हुआ, रहने लगी हैरान परेशान
पूछा तो कहती है, अब कहां है मेरा पहले सा सम्मान
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
हिंदी-हिंदू हिन्दुस्तान,
कहते हैं, सब सीना तान,
पल भर के लिये जरा सोंचे इन्सान
रख पाते हैं हम इसका कितना ध्यान,
सिर्फ 14 सितम्बर को ही करते है
अपनी हिंदी भाषा का सम्मान
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
सारे देश की आशा है
हिन्दी अपनी भाषा है,
जात-पात के बंधन को तोड़ें
हिन्दी सारे देश को जोड़े...
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
हर कण में हैं हिन्दी बसी
मेरी मां की इसमें बोली बसी
मेरा मान है हिन्दी
मेरी शान है हिन्दी
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी।
मिट जाएगा वजूद हमारा
अगर हिंदी मिट जाएगी।
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
मैं वह भाषा हूं,
जिसमें तुम गाते हंसते हो।
मैं वह भाषा हूं,
जिसमें तुम अपने सुख दुख रचते हो।
जय हिंदी! जय हिंद!
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
जैसे रंगों के मिलने से
खिलता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी
बोली है हिन्दी
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
गर्व हमें है हिंदी पर
शान हमारी हिन्दी है,
कहते-सुनते हिन्दी हम
पहचान हमारी हिन्दी है...
=======================
हिन्दी पढ़ें, हिन्दी पढ़ाएं
मातृभाषा की सेवा कर
देश को महान बनाएं...
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
है भारत की आशा हिन्दी
है भारत की भाषा हिंदी
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वहीं वीर देश का प्यारा है
हिंदी ही जिसका नारा है
Happy Hindi Diwas 2021
=======================
हिंदी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिंदी दिवस मनाना है
Happy Hindi Diwas 2021