जब नाराज उल्लू को मिला यह वरदान
लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू एक बार उनसे नाराज हो गया। कहने लगा माता आज से मैं आपकी सवारी नहीं रहूंगा। दुनिया आपकी पूजा करती है,
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 29 Oct 2015 06:53:49 PM (IST)
Updated Date: Thu, 29 Oct 2015 06:54:39 PM (IST)
लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू एक बार उनसे नाराज हो गया।
कहने लगा माता आज से मैं आपकी सवारी नहीं रहूंगा। दुनिया आपकी पूजा करती है, लेकिन मेरी नहीं।
तब लक्ष्मीजी ने उल्लू को मनाते हुए कहा की तुम फिक्र मत करो।
मुझसे पहले अब से तुम्हारी पूजा हुआ करेगी।
बस उसी दिन से लक्ष्मी पूजा के ठीक 11 दिन पहले दुनियाभर के उल्लू पूजे जाने लगे।
आप और हम इस त्योहार को करवा चौथ के नाम से जानते हैं।