Home Loan Interest Rate: अब लोगों का घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरों में कमी की है। जबकि कई राज्यों में स्टांप ड्यूटी की दरें में गिरावट आई है। हाल ही में देश की सबसे बड़ी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 75 लाख रुपए के होम लोन पर ब्याज दर को 6.70 फीसद कर दिया। वहीं कई प्राइवेट बैंक ने भी अपने-अपने होम लोन के ब्याज को कम कर दिया है। आइए जानते हैं कुछ बैंकों और हाउसिंग कंपनियों के ब्याज दरों के बारे में ।
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्र बैंक 6.65 फीसद ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। 75 लाख रुपए का लोन लेने पर 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 56 हजार 582 रुपए बनेगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक होम लोन पर 6.70 फीसद ब्याज दर पर दे रही है। 75 लाख रुपए का लोन लेने पर 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 56 हजार 5805 रुपए बनेगी।
आईसीआईसीआई बैंक
प्राइवेट बैंक होम लोन 6.75 फीसद ब्याज दर पर पेश कर रही है। 75 लाख रुपए का लोन लेने पर 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,027 रुपए बनेगी।
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक में होम लोन 6.75 फीसद ब्याज दर पर लिया जा सकता है। 75 लाख रुपए की रकम व 20 साल की अवधि पर ईएमआई 57,027 रुपए रहेगी।
पंजाब नेशनल बैंक
पीएनबी होम लोन 6.80 फीसद ब्याज दर पर पेश कर रही है। इसमें 75 लाख रुपए की लोन व 20 साल की अवधि पर ईएमआई 57,250 रुपए रहेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा
यह बैंक ग्राहकों को 6.85 फीसद ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। 75 लाख रुपए का लोन लेने पर 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,474 रुपए बनेगी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन 6.85 फीसद दर से लिया जा सकता है। जिसमें 75 लाख रुपए का लोन लेने पर 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,474 रुपए बनेगी।
टाटा कैपिटल
टाटा कैपिटल में 6.80 फीसद ब्याज दर पर होम लोन लिया जा सकता है। इसमें 75 लाख रुपए का लोन लेने पर 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,250 रुपए बनेगी।
बजाज फिनसर्व
बजाज फिनसर्व होम लोन 6.90 फीसद ब्याज दर पर पेश कर रहा है। यहां से लोन लेने पर 75 लाख रुपए का लोन लेने पर 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,698 रुपए बनेगी।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में 6.90 फीसद ब्याज दर पर होम लोन लिया जा सकता है।