Amit Shah Announcement: भारत साल 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहा है, जहां उसकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने की है। सरकार ने अब इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की तैयारियों की खातिर बड़ा एलान किया है, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लगभग तीन हजार खिलाड़ियों को हर महीने 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
उन्होंने यह बात 'वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025' में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के सम्मान समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी की लीडरशिप में खेलों को बीते 10 सालों में काफी महत्व मिला है। खेल बजट को पांच गुना बढ़ाया गया है। सरकार 2036 ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रही है और लगभग 3000 खिलाड़ियों पर 50,000 प्रति महीने खत्म कर रही है और एक डिटेल प्लान भी बना रही है।'
इस दौरान उन्होंने भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड से कम से कम तीन पदक जीतने का लक्ष्य रखने का आग्रह किया। शाह ने कहा कि नियमित खेल अभ्यास से पुलिस बलों का तनाव कम होगा और काम की गुणवत्ता में सुधार होगा।
शाह ने कहा कि हर पुलिस ऑफिसर का रुटीन कुछ इस तरह से होना चाहिए की उनके दिन की शुरुआत सुबह परेड के साथ हो और अंत खेल के साथ। उन्होंने कहा, 'अगर हर पुलिस वाला प्रतिदिन खेलों की आदत बना ले तो इससे सिर्फ दबाव कम नहीं होगा बल्कि काम की क्वालिटी भी सुधरेगी।'
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि हर खेल में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों का चयन और ट्रेनिंग वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल 2025 में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों की सफलता का जश्न मनाया जाना चाहिए और देश के लोगों को भी इसकी सटीक जानकारी मिलनी चाहिए।