PAN-Aadhaar Linking: Aadhaar Card को PAN Card से लिंक कराने की अंतिम तारीख करीब आ रही है। यदि अभी तक आपने अपने Aadhaar Card और PAN Card को लिंक नहीं कराया है तो तुरंत करा लें। आयकर विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि आपने 30 जून तक यह काम नहीं किया तो आपका PAN Card रद्द माना जाएगा।
Aadhaar Card को PAN Card से लिंक कराना कोई मुश्किल काम नहीं है। अब तो आप यह काम घर बैठे एक SMS के जरिए भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आप 30 जून का इंतजार मत कीजिए।
इस तरह करें SMS से Aadhaar-PAN लिंकिंग:
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में UIDPAN टाइप करना है। इसके बाद स्पेस देकर अपना 12 डिजिट का आधार नंबर टाइप करें। इसके बाद स्पेस देकर अपना 10 डिजिट का PAN नंबर लिखना है। इसके बाद आपको इसे 567678 या 56161 पर भेजना है। इसके बाद आयकर विभाग आपके इन दोनों नंबरों को लिंक प्रोसेस में डाल देगा।
यदि आपका Aadhaar नंबर 123456789123 और आपका PAN नंबर BSEPE0245J है तो आपको UIDPAN 123456789123 BSEPE0234J टाइप कर 567678 या 56161 पर भेजना होगा। आपको यह अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजना होगा।
इस तरह ऑनलाइन लिंक करिए: